Rohit Sharma takes stunning catch, leaves umpire confused | वनइंडिया हिंदी

2018-10-18 1,017

Rohit Sharma takes stunning catch, leaves umpire confused. Rohit took a controversial catch and claimed the wicket of batsman Bavanaka Sandeep. The replays showed that the ball might have touched the ground but the umpire trusted Rohit's soft signal of out and the batsman departed.

#RohitSharma #Mumbai #VijayHazareTrophy,

रोहित का जादुई कैच देख अंपायर हुए हैरान | रोहित शर्मा स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। पारी का 19वां ओवर शम्स मुलानी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद को बल्लेबाज संदीप स्लिप से निकालना चाहते थे। उन्होंने शॉट भी अच्छा खेला, लेकिन जबरदस्त फील्डर माने जाने वाले रोहित शर्मा को चकमा नहीं दे सके। रोहित ने बड़ी फुर्ती से गेंद को मैदान पर गिरने से पहले ही पकड़ लिया और गेंद हवा में उछालकर जश्न मनाने लगे। जिसके बाद अंपायर भी दुविधा में आ गये |